HomeTECHNOLOGYQR Code Generator App - किसी भी चीज़ का QR कोड कैसे...

QR Code Generator App – किसी भी चीज़ का QR कोड कैसे बनाये? Canva ऐप से

Quick Response Code (QR Code) आपको बता दे कि ,एक ऐसा 2D Bar Code जो किसी भी चीज की जानकारी जैसे – लिंक,टेक्स्ट या फिर कान्टैक्ट जानकारी आदि को स्टोर करने के लिए उपयोग करके QR Code कैसे बनाते है, इस विषय पर हम आपको आगे इस आर्टिकल में QR Code Generator App पूरी जानकारी के बारे में आसान तरीके से बताएंगे, जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंतिम तक शांति पूर्वक और ध्यान पूर्वक Read करना होगा ताकि, आप आसानी से किसी भी चीज को QR Code में Generate कर सके।

Read Also – Railway Vacancy 2024 12th Pass: 10+2 वीं पास के सभी छात्रों के लिए सुनहरा मौका

विषयजानकारी
QR Code2D बार कोड, जो लिंक, टेक्स्ट, या संपर्क जानकारी जैसी जानकारी आदि को स्टोर करता है।
QR Code GeneratorQR Code बनाने के लिए Canva एप्लिकेशन का उपयोग।
उद्देश्यQR Code बनाने की प्रक्रिया को आसानी से समझना और इसे आसानी से जनरेट करना।
पढ़ाई का महत्वआर्टिकल को अंतिम तक ध्यानपूर्वक पढ़े ताकि QR Code जनरेट करना आसान हो सके।

Canva एक पावरफुल ग्राफिक डिजाइन टूल है,जिसमे आप इमेज,presentations,पोस्टर और सोशल मीडिया के सभी पोस्ट बना सकते है। इस टूल में शॉर्टकट तरीके से आप ग्राफिक को जबरदस्त डिजाइन कर सकते है अगर आप फॉटोशॉप का उदाहरण लेते है तो , उसमे आप किसी भी images को बनाने पर 1 घंटा काम कीजिए गा तब ग्राफिक डिजाइन होगा वही आप Canva टूल में आप 5 मिनट में कर सकते है उस काम को जो आप फॉटोशॉप के अंदर में करते है ।

ये काफी ज्यादा user – friendly है सबसे बेहतरीन बातें आपको बता दे कि , इसमे काफी सारें templetes और डिजाइन Elements है।

canva पर QR Code बनाना भी काफी ज्यादा आसान है।

QR Code Generator App: अगर आपको इससे जुड़े किसी भी तरह से समस्या हो रहा है, तो हम आपको इस आर्टिकल में क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप अपना समस्या को फिर से हल कर सकें।

  • अगर आपके पास Canva का अकाउंट नहीं है बना हुआ, तो सबसे पहले आप Canva का अफिशल साइट में जाकर फ्री में अकाउंट बना ले।
  • फिर अपने अकाउंट से login करें।
QR Code Generator App
  • canva के होम पेज पर Create Design वाला बटन में क्लिक करें ।
  • कस्टम के किसी templetes को सिलेक्ट करें।
  • यदि आप अपने से डिजाइन करना चाहते है तो blank canvas ऑइपेन करें।
QR Code Generator App
QR Code Generator App
  • अब आपको Apps Selection करना होगा,left side में ऐप्स ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ओपन करने के बाद अब आपको QR Code Generator App को सर्च में टाइप करना होगा ।
  • टाइप करने के बाद आप के सामने बहुत सारे QR Code का ऐप्स आएगा जिसमे की आपको QR Code Generator को सिलेक्ट करना होगा।
  • अब आपको जानकारी डालें जो भी आप जानकारी देना चाहते है जैसे – लिंक,टेक्स्ट या फिर कान्टैक्ट वेबसाईट का url उसे यहाँ आप डालें
  • फिर QR Code को Generate करने के लिए QR Code Generator बटन पर क्लिक करें ।
  • अब आपका QR Code तैयार है।
QR Code Generator App
QR Code Generator App
QR Code Generator App
QR Code Generator App
  • Generate Code को अपने डिजाइन में drag करें
  • QR Code को Resize और Position को अच्छे से सेट करें ताकि ये आपका डिजाइन में अच्छे से फिट हो जाएँ।
  • अगर आप चाहे तो एक्स्ट्रा text images और डिजाइन elements भी जोड़ सकते है।
  • जब आपका प्रोजेक्ट या डिजाइन तैयार हो जाए तो right साइड के कॉर्नर पर डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप फॉर्मैट को सिलेक्ट करें jpg या png जो आपके लिए बेस्ट है।
  • अब आपको डाउनलोड बटन पर क्लिक करे आपके डिवाइस में डिजाइन सेव हो जाएगा।
QR Code Generator App
QR Code Generator App
QR Code Generator App
लिंक का नामविवरणलिंक
JOIN TELEGRAMग्रुप में शामिल हो जाएं‘Join Group’ बटन पर क्लिक करें
JOIN WHATSAPPग्रुप में शामिल हो जाएं‘Join Group’ बटन पर क्लिक करें
  • QR Code को साइज़ में ध्यान रखे ताकि लोग अच्छे से scan कर सकें।
  • QR Code को स्कैन करके चेक करे कि ये सही से काम कर रहा है कि नहीं ।
  • QR Code को कलर और डिजाइन अच्छा दिखे साथ ही ये भी ध्यान में रखे ये Easy Scan हो रहा है कि।

दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा QR Code Generator Apps के तहत महत्वपूर्ण पूरी जानकारी के बारे बताया है।

अगर QR Code Generator App के द्वारा ये जानकारी उपयोगी लगे तो हमारा अनुरोध है इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा अपने परिवार या दोस्तों के पास साझा करें।

Google Pixle 9 | Full Specification in India Key Features

Jio Network Issue: भारत में jio नेटवर्क से संबंधित कई यूजर की शिकायते,जाने क्या है पूरी जानकारी?

iOS 18 Release Time: iPhone के सभी यूजर के लिए एक पावरफुल अपडेट

gautam goswami
gautam goswamihttps://techmantra24.com
मैं गौतम गोस्वामी, आपका दोस्त और ब्लॉग लेखक। मेरी कोशिश है कि मैं आपको टेक्नोलॉजी, मोबाइल, कंप्यूटर, शिक्षा, नौकरी, और भी बहुत कुछ के बारे में उपयोगी जानकारी दे सकूं। मेरे ब्लॉग पर आपको ये सारी बातें मिलेंगी: टेक्नोलॉजी: नई-नई तकनीक की जानकारी, जो आपके लिए फायदेमंद हो। मोबाइल: स्मार्टफोन की समीक्षा, और उसके उपयोग के टिप्स। कंप्यूटर: कंप्यूटर से जुड़ी बातें, जैसे सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, और उपयोगी गाइड्स। शिक्षा: पढ़ाई के तरीके, ऑनलाइन कोर्स, और शिक्षा से जुड़ी अन्य बातें। नौकरी: करियर की सलाह, इंटरव्यू टिप्स, और रोजगार के अवसर। ईटीसी (विविध): अन्य दिलचस्प और उपयोगी जानकारी जो सामान्य जीवन को आसान और रोचक बना सके। मेरा मकसद है [ब्लॉग का उद्देश्य, जैसे "आपको सही जानकारी देना", "आपकी मदद करना", "नई-नई बातें सिखाना"]। उम्मीद है कि मेरे ब्लॉग पर आपको बहुत कुछ अच्छा और नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद और मेरे साथ इस यात्रा में जुड़े रहने के लिए धन्यवाद!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments