Udyami Yojana Bihar 2024-25 चयन समिति द्वारा औपबंधिक रूप से चयनित लाभकों की सूची तैयार जल्दी करें चेक
Udyami Yojana Bihar 2024-25 के अंतर्गत चयन समिति द्वारा औपबंधिक रूप से चयनित लाभकों की सूची तैयार हो गया है। आप लोग भी बिहार सरकार की ₹ 10 लाख रुपयो का लोेन देने वाली योजना Online Apply किये है तो आप लोग बड़ी उम्मीद से इंतज़ार कर रहे थे लेकिन अब वो इंतजार करने का समय खत्म हो गया क्योंकि आप सबको इस आर्टिकल में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत दिनांक 23-08-2024, 5pm को कम्प्यूटर द्वारा लॉटरी (Computerised Randomization) के माध्यम से चयन समिति द्वारा औपबंधिक रूप से चयनित लाभकों की सूची तैयार होने पर कैसे चेक करने की पूरे जानकारी जानने के लिए आगे पढ़ें…….
Udyami Yojana Bihar 2024-25 के अंतर्गत 9247 आवेदकों का चयन 1 परिवार में 1 ही व्यक्ति को मिलेगा लाभ:
Udyami Yojana Bihar 2024-25 के अंतर्गत 5.41 लाख 667 लोगों ने आवेदन किया था। कुल 58 तरह के Bihar Mukhyamantri Udyami Yojana 2024 पहले का जिलाबार टारगेट किया गया था। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत दिनांक 23-08-2024 को कम्प्यूटर द्वारा लॉटरी (Computerised Randomization) के माध्यम से चयन समिति द्वारा औपबंधिक रूप से चयनित लाभकों की सूची तैयार किया गया थ जिसमे की 9247 आवेदकों का चयन किया गया है।
लाभकों की सूची कैसे चेक करें:
Step 1. सबसे पहले आपको ओपन करना है google/chrome browers उसके बाद आपको searchbox में आपको टाइप करना है udyami yojana
Step 2. आप जैसे ही searchbox में टाइप करोगे आपके सामने बहुत सारा site open होके या जाएगा उसके बाद आपको करना है पहले नंबर में आपको जो साइट दिखेगा इस टाइप मुख्यमंत्री उद्यमी योजना इस पर आपको select करना है जैसे ही आप उसपर टाइप कीजीए गया आपके सामने official:https://udyami.bihar.gov.in/ enterface open होकर या जाएगा
Step 3 . उसके बाद आपको official मुख्यमंत्री उद्यमी योजना website में बहुत सारा option features नजर आएगा आपको sirf left के साइड में महत्वपूर्ण सूचनाएं उसके नीचे क्र0सं0 सूचनाएं वाला opton करके लिखा रहेगा क्र0सं0 1. में लाल कलर से कुछ ऐसा लिखा रहेगा मुख्यमंत्री उद्यमी योजना वित्तीय वर्ष 2024-25 अंतर्गत दिनांक 23-08-2024 को कम्प्यूटर द्वारा लॉटरी (Computerised Randomization) के माध्यम से चयन समिति द्वारा औपबंधिक रूप से चयनित लाभकों की सूची के लिए यहाँ क्लिक करें। आपको click वाला option पर type करना है
Step 4. जैसे ही आपक उस पर क्लिक कीजिएगा तो आपके सामने एक enterface आएगा उसमे लिखा होगा जाति के आधार और categories के आधार पर चयनित लाभकों की सूची download करने का option आएगी तो आप अपना जाति और categories को देख कर आप चयनित लाभकों की सूची देख सकते है।
Free Driving license |अब घर बैठे ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कैसे करें?
Vivo T3 Pro 5G Coming soon: देखिए क्या है इसके धांसू Features
vivo T3 5G (Crystal Flake, 128 GB) (8 GB RAM)