Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance खाता खोले बिना किसी बैलेंस कि
दोस्तों आजकल के जमाने में हर किसी को बैंक संबंधित सेवाएँ जरूरत हो गई है, लेकिन आपको बता दे कि शहरों और गाँव में कई ऐसे लोग है जो बैंक पारंपरिक से दूर रहते है, दोस्तों ऐसे में उन सब लोगों के लिए Airtel Payment Bank एक अच्छा ऑप्शन बनके आया है, जो कि बिना एक रुपया के खाता खोलने कि एक बेहतरीन सुविधा देती है।
दोस्तों इस आर्टिकल में हम बताने वाले है कि किस तरह से आप घर बैठे Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance खाता खोले बिना किसी बैलेंस कि तथा एयरटेल पेमेंट बैंक से जुड़े सभी जानकारी इस आर्टिकल में बताएंगे, जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक और शांतिपूर्वक अंतिम तक Read करें।
Read Also – Jio Payments Bank Online Account Opening: अब अपने से खाता बनाएँ घर बैठे ज़ीरो बैलेंस वाला जिओ पेमेंट बैंक
Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance – Overview
आर्टिकल नाम | Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance |
आर्टिकल प्रकार | Account Opening |
ओपन Mode | Online |
open Bank Name | Airtel payments Bank |
Publish Date | 14.11.2024 |
अगर आपको Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance से जुड़े किसी भी तरह से समस्या हो रहा हो , तो हम आपको इस आर्टिकल में क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप अपना समस्या को इसमे साझा कर सके।
Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance क्या है?
Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance
भारत में Airtel Payment Bank कंपनी ने बहुत बेहतरीन डिजिटल बैंक सेवा को लेकर आया है। आपको बता दे कि ये एक प्रकार का डिजिटल प्लेटफार्म है बैंकिंग सेवा ऑनइन प्राप्त कर सकरते है, इसके माध्यम से आप सं online के जरिए Phone Pay,GPay और Paytm जैसे आदि ऐप्लकैशन के जरिए पैसा – रुपया ट्रांसफर कर सकते है। जैसे – बिल भुगतान,मोबाईल रिचार्ज और ऐसे कई आदि जैसे लेन – देन कर सकते है।
Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance जरूरी दस्तावेज
- Aadhaar Card
- Pan Card
- Mobile Number ( चालू रहना चाहिए )
- Email Id
Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance ज़ीरो बैलन्स खाता की (फीचर्स)
Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance: एयरटेल पेमेंट बैंक में सबसे बड़ा फायदा है कि आपको खाता खोलने के लिए न्यूनतम बैलन्स कि कोई जरूरत नहीं है। इस बैंक में सबसे बड़ी खासियत है कि कोई न्यूनतम बैलन्स कि जरूरी नहीं , जिससे ये बहुत सुविधाजनक ऑप्शन बन जाता है। इससे आपको खाता खोलने में कोई खर्च नहीं है और बिना किसी टेनसेन कि बैंकिंग काम कर सकते है।
- Zero Balance Account: दोस्तों आपको पहले बता दिया गया है कि इस बैंक में कोई न्यूनतम बैलन्स रखने कि कोई आवश्यकता नहीं है। ये उन सब लोगों के लिए है फायदे है , जिनके पास बैलन्स रखने के लिए साधन नहीं है।
- Instant Money Transfer: आप बहुत फास्ट में अपने खाते के बैलन्स किसी भी खाते में भेज सकते है। ये बेस्ट तरीका है पैसा भेजने का।
- ATM Withdrawal: Airtel Payment Bank कि ATM Card को इंडिया के कोई सा भी स्टेट या कही पर भी आप आसानी से पैसा निकाल सकते है।
- Digital Transactions: Airtel Payment Bank का उपयोग करके आप आसानी से डिजिटल transactions कर सकते है,जैसे कि मोबाईल रिचार्ज,बिल भुगतान,डीटीएच रिचार्ज ट्रांसफर आदि।
- Airtel UPI ( Unifiled Payments Interface ): Airtel Payment Bank में UPI भी सपोर्ट करता है,जिससे आप सब online पेमेंट बिना किसी परेशानी के कर सकते है।
- Interest On Balance: यदि आपके खाते में पैसा जमा रहेगा तो आपको ब्याज भी मिलेगा ये सुविधा आपको बैंकिंग खातों से मिलती – जुलती होती है।
Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance (अतिरिक्त फीचर्स)
Airtel Thanks App: आपको बता दू इस आप के माध्यम से आप बैंकिंग कार्य मैनेज कर सकते हो, इसमे रिवार्ड और बहुत सारे ऑफफर्स भी मिलता है।
Cash Deposite: Airtel Payment Bank में आपको नगद पैसा जमा करने कि भी सुविधा मिलती है, जो कि एयरटेल के पाटनर और रिटाइलोर स्टोर के द्वारा भी किया जा सकते है।
Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance ( एयरटेल पेमेंट बैंक का खाता खोलने का प्रक्रिया)
Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance खाता खोलने का आसान तरीका कुछ इस प्रकार है –
- Airtel Thanks App Download: सबसे पहले आपको google playstore या phir Apple Store से Airtel Thanks App को डाउनलोड व इंस्टॉल करें।
- Mobile Number Registration: उसके बाद आपको App को ओपन करें और अपने मोबाईल नंबर से इसे Registration करें। सभी network के लिए खाता खोल सकते है, लेकिन एयरटेल के लिए ये खास फायदा देते है।
- KYC Full Process: खाता ओपन करने के लिए KYC कि प्रक्रिया करना बहुत जरूरी है, इसमे आपको आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज कि जरूरी पड़ेगी,इसके अलावा आप नजदीकी एयरटेल रेटाइलोर के पास भी जाकर पूरा KYC करा सकते है।
- Active Online Account: जैसे ही आप KYC प्रक्रिया कीजिए गा तुरंत आपकी खाता सक्रिय(active) हो जाएगी और आपका एक Account Number उसके Ifsc Code दे दिया जाएगा।
क्विक लिंक
लिंक का नाम | विवरण | लिंक |
---|
JOIN TELEGRAM | ग्रुप में शामिल हो जाएं | ‘Join Group’ बटन पर क्लिक करें |
JOIN WHATSAPP | ग्रुप में शामिल हो जाएं | ‘Join Group’ बटन पर क्लिक करें |
Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance क्या ये बैंक पूरी तरह से सुरक्षा है?
हा दोस्तों ये बैंक पूरी तरह से सुरक्षित है, ये RBI द्वारा License प्राप्त है, और इसका जितना भी लेन – देन होता है तो अधिक सुरक्षितके साथ होता है।
Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance: Important Link
खाता खोलने के लिए डायरेक्ट लिंक | Click here |
Airtel Thanks App को डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक | Click here |
Join Us | WhatsApp || Telegram |
Official Website | Click here |
निष्कर्ष:
Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance : एयरटेल पेमेंट बैंक एक बेहतरीन डिजिटल बैंकिंग है Opening Zero Balance खाता खोले बिना किसी बैलेंस बैंकिंग सेवा प्रदान करता है। अगर आप भी ऐसा खाता खोलना चाहते है, जिसे चालाना आसान हो और किसी भी तरीके का समस्या न हो तो Airtel Payment Bank आपके लिए बेस्ट है।
दोस्तों आपके परिवार या फिर मित्रों के पास डिजिटल बैंकिंग सुविधा नहीं है तो आप एक बार Airtel Payment Bank खाता जरूर खोले।
अगर ये आर्टिकल आपको पसंद आए हो तो आपसे मेरा अनुरोध है कि इस आर्टिकल को आप अपने दोस्त या फिर अपने परिवार के पास साझा जरूर करें और Airtel Payment Bank Account Opening Zero Balance से जुड़े किसी भी प्रकार का डॉट या फिर कॉनफूजओन हो तो कमेन्ट करके जरूर बताएँ।
Read More
Ration Card Big Update: राशन कार्ड में आधार सीडिंग और e-KYC को लेकर आई बड़ी खुशखबरीAirtel Bank Account Opening Zero Balance – एयरटेल मे 0 बैलन्स खाता कैसे खोले ?