Site icon techmantra24

Parivahan Driving Licence Status | Latest Update in 2024

Parivahan Driving Licence Status

आपको बता दे कि, अगर आप हाल ही में ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के लिए आवेदन किये हो या लाइसेंस की न्यू लैटस्ट की प्रोसेस में हो तो, खासकर Parivahan Driving Licence Status की जांच करना आवस्यक है। हम आपको इस आर्टिकल में 2024 में ड्राइविंग लाइसेंस (DL) स्तिथि कि जांच करने की नए तरीके और नए अपडेट के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक और शांतिपूर्वक अंतिम तक Read करना होगा। ताकि आप आसानी से Parivahan Driving Licence Status को चेक कर सकें।

READ ALSOQR Code Generator App – किसी भी चीज़ का QR कोड कैसे बनाये? Canva ऐप से

Parivahan Driving Licence Status:

जांच करने का तरीकाविवरण
1. Online Status Check – अपने राज्य के परिवहन विभाग की वेबसाइट sarathi.parivahan.gov.in पर जाएं।
2. SMS– अपने मोबाइल में नया संदेश खोलें।
– फॉर्मेट में लाइसेंस नंबर टाइप करें: DL123456789
– इस SMS नंबर 8790499899 पर भेजें।
3. RTO कार्यालय से संपर्क– नजदीकी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) पर जाएं।
– वहाँ अपनी पहचान और लाइसेंस की जानकारी देकर स्थिति प्राप्त करें।
4. MOBILE APPS– कई राज्यों के परिवहन विभागों ने मोबाइल ऐप लॉन्च किए हैं।
– ऐप डाउनलोड करें और अपनी लाइसेंस स्थिति जांचें।

Parivahan Driving Licence Statusy 2024 अगर आपको इससे जुड़े किसी भी तरह से समस्या हो रहा है, तो हम आपको इस आर्टिकल में क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप अपना समस्या को फिर से हल कर सकें।

2024 online process में कई सुधार की गई है, जिसमे सभी लोगों के लिए Licence Status चेक करना बहुत आसान हो गया है।

भारत में कई राज्यों में SMS सेवा में सुधार किया है, जिससे आप आसान तरीके से लाइसेंस की स्तिथि जान सकते है। उदाहरण के लिए 8790499899 पर एक sms भेजे। SMS ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के सभी सही जानकारी प्रदान करेगा जैसे- चालक का नाम, जारी करने का तिथि और जारी करने का स्थान।

क्रियाविवरण
SMS भेजें8790499899 पर SMS भेजें।
SMS प्रारूपDL<स्पेस>लाइसेंस नंबर (जैसे: DL ABCD1234)
जानकारी प्राप्त करेंचालक का नाम, जारी करने की तिथि, और स्थान।

अगर आप Parivahan Driving Licence Status ऑनलाइन या SMS के द्वारा चेक नहीं कर पा रहे है तो,आप अपने नजदीकी क्षेत्र परिवहन कार्यालय (RTO) से संपर्क कर सकते है। वहा आपको Parivahan Driving Licence Status से सभी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

लिंक का नामविवरणलिंक
JOIN TELEGRAMग्रुप में शामिल हो जाएं‘Join Group’ बटन पर क्लिक करें
JOIN WHATSAPPग्रुप में शामिल हो जाएं‘Join Group’ बटन पर क्लिक करें

2024 में Parivahan Driving Licence Status चेक करने के लिए तरीके बहुत आसान और सुविधाजनक है आपको बता दे कि, ऑनलाइन SMS और APPS के माध्यम से आप आसानी से अपना Driving Licence Status चेक कर सकते है। इस आर्टिकल में बताए गए Parivahan Driving Licence Status चेक करने के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी बता दिए है । आपको बता दे कि, अपनी Licence की Status चेक करना बहुत महत्वपूर्ण है ताकि आप सब सड़क सुरक्षित रह सके।

अगर Parivahan Driving Licence Status द्वारा ये जानकारी उपयोगी लगे तो हमारा अनुरोध है इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा अपने परिवार या दोस्तों के पास साझा करें।

READ MORE

सारथी परिवहन सेवा: ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन की संपूर्ण गाइड 2024 | sarathi.parivahan.gov.in

Bihar Police New Vacancy 2024

Aadhar Card Update: आधार कार्ड को लेकर आदेश की हो रही है अनदेखी, बिहार में 27.35 लाख बच्चों के पास नहीं है आधार कार्ड

Caste Certificate: अपने से घर बैठे जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएँ? मोबाईल फोन से


Ration Card Online Check Ekyc Status: अब आप अपने राशन कार्ड के सदस्यों का E-Kyc स्टैटस चेक कैसे करें, देखिए कौन सा App है क्या है?पूरी जानकारी


Exit mobile version