HomeCOMPUTERNew Driving Licence Apply: न्यू ड्राइविंग लाइसेन्स आवेदन के लिए पूरी प्रक्रिया...

New Driving Licence Apply: न्यू ड्राइविंग लाइसेन्स आवेदन के लिए पूरी प्रक्रिया जानें?

भारत देश में New Driving Licence Apply करना एक महत्वपूर्ण जरूरी है, क्योंकि न केवल आपको वाहक चलाने के योग्यता को प्रमाणित करता है बल्कि सड़क पर सुरक्षित और जिम्मेदारी तरीके से वाहक चलाने के लिए आदेश भी दिया जाता है।

आपको बता दे कि इस आर्टिकल में हम आपको New Driving Licence Apply करने की सभी प्रक्रिया अच्छे तरीके से बताएंगे जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंतिम तक read करना होगा,ताकि आप न्यू ड्राइविंग लाइसेन्स का आवेदन आसानी से कर सकें।

बिंदुविवरण
योग्यताउम्र: 18+, 8वीं कक्षा पास
आवश्यक दस्तावेज1. पहचान पत्र
2. पता प्रमाण
3. जन्म प्रमाण पत्र
4. लर्निंग लाइसेंस (यदि हो)
5. पासपोर्ट साइज फोटो
Online Apply parivahan.gov.in
लर्निंग लाइसेंस लर्निंग लाइसेंस पहले प्राप्त करें, परीक्षा पास करें
प्रैक्टिकल टेस्टसही समय पर पहुंचें, सभी दस्तावेज़ को लाएं
लाइसेंस प्राप्तिटेस्ट पास करने पर एक पत्र मिलेगा, लाइसेंस कुछ दिनों में आपके पता पर आएगा

New Driving Licence Apply अगर आपको इससे जुड़े किसी भी तरह से समस्या हो रहा है, तो हम आपको इस आर्टिकल में क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप अपना समस्या को फिर से हल कर सकें।

  • न्यू ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए आवेदनकर्ता का उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • उसके बाद कम से कम शेकक्षणिक योग्यता 8 वीं पास होनी चाहिए।
  • वाहक चलाने की जीतने प्रक्रिया है उसकी आवस्यकता पूरी करनी होगी।
  • पहचान पत्र ( आधारकार्ड, पासपोर्ट,आदि )
  • पता का प्रमाण पत्र ( बिजली बिल, राशन कार्ड आदि )
  • जन्म प्रमाण पत्र ( यदि जरूरी हो तो )
  • शिक्षण लाइसेन्स की प्रति ( यदि आप पहले से प्राप्त कर लिए हो तो )
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • सबसे पहले आप सरकार के परिवहन के साइट पर जाएँ – parivahan.gov.in
  • साइट पर आने के बाद Online Services के बटन पर क्लिक करे क्लिक करने बाद अब आपको Driving License Related Services करके लिखा हुआ दिखेगा उस पर क्लिक करें।
New Driving Licence Apply
  • अब आपके सामने बहुत सारा ऑप्शन ओपन होके आएगा उन्मे से आप New Driving Licence वाला ऑप्शन पर क्लिक करें।
New Driving Licence Apply
  • अब आपके सामने New Driving Licence Apply करने के लिए सभी प्रक्रिया का जानकारी दिखेगा उनको read करके आप continue वाला बटन पर क्लिक करें।
New Driving Licence Apply
  • click करने के बाद आपके सामने एक भरने वाला फॉर्म ओपन होके आएगा जिसमे कि आपसे मांगी जाने वाली सभी जानकारी को सही से भरना होगा।
New Driving Licence Apply
  • अंतिम में आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
लिंक का नामविवरणलिंक
JOIN TELEGRAMग्रुप में शामिल हो जाएं‘Join Group’ बटन पर क्लिक करें
JOIN WHATSAPPग्रुप में शामिल हो जाएं‘Join Group’ बटन पर क्लिक करें
  • अगर आप 1st टाइम Driving Licence आवेदन कर रहे हो तो, आपको सबसे पहले लर्निंग लाइसेन्स को प्राप्त करना होगा।
  • लर्निंग लाइसेन्स के लिए परीक्षा में पास होना बहुत जरूरी है।

New Driving Licence Apply के लिए लर्निंग लाइसेन्स प्राप्त करने के बाद अब आपको प्रैक्टिकल ड्राइविंग टेस्ट देना होगा।

आपको टेस्ट के दिन इन सब चीजों को ध्यान में रखना होगा-

  • सही समय में पहुचे और अपनी पहचान के लिए सभी दस्तावेज को लाएँ।
  • अगर जरूरी है तो आप ड्राइविंग स्कूल से प्रशिक्षण ले।
  • टेस्ट में आपसे ड्राइविंग के लिए सड़कों पर व्यवहार और ट्रैफिक नियमों के पालन के लिए जांच की जाएगी ।
  • प्रैक्टिकल टेस्ट पास करने के बाद अप आपको एक Driving Licence के लिए पत्र मिलेगा।
  • कुछ दिनों के बाद आपके Driving Licence आपके द्वारा भरी जानेवाले पता पर भेज दिए जाएँगे।
  • आवेदन करने से पहले सभी दस्तावेज को फोटो कॉपी करके रखे।
  • अगर आप online आवेदन नहीं कर सकते है तो, आप नजदीकी RTO कार्यालय में जाकर भी आवेदन कर सकते है।
  • आपको बता दे कि आवेदन करने का शुल्क क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग शुल्क हो सकता है।

New Driving Licence Apply करना एक महत्वपूर्ण जरूरी है, इस आर्टिकल में New Driving Licence Apply के जीतने भी प्रक्रिया बताए गए है सभी प्रक्रिया को नियमानुसार पालन करें।

सुरक्षा का ध्यान रखे सुरक्षित वाहक चलाने का प्रैक्टिस करें और सड़क पर जिम्मेदार रहें।

दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल के द्वारा New Driving Licence Apply के तहत महत्वपूर्ण पूरी जानकारी के बारे बताया है।

अगर New Driving Licence Apply के द्वारा ये जानकारी उपयोगी लगे तो हमारा अनुरोध है इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा अपने परिवार या दोस्तों के पास साझा करें।

How To Download Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें नया पोर्टल से,जाने पूरी प्रक्रिया?


Aadhar Card Update: आधार कार्ड को लेकर आदेश की हो रही है अनदेखी, बिहार में 27.35 लाख बच्चों के पास नहीं है आधार कार्ड

Caste Certificate: अपने से घर बैठे जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएँ? मोबाईल फोन से

Apply for Bihar Driving Licence Online & Offline

Driving Licence | Parivahan Sewa | Ministry of Road ..

gautam goswami
gautam goswamihttps://techmantra24.com
मैं गौतम गोस्वामी, आपका दोस्त और ब्लॉग लेखक। मेरी कोशिश है कि मैं आपको टेक्नोलॉजी, मोबाइल, कंप्यूटर, शिक्षा, नौकरी, और भी बहुत कुछ के बारे में उपयोगी जानकारी दे सकूं। मेरे ब्लॉग पर आपको ये सारी बातें मिलेंगी: टेक्नोलॉजी: नई-नई तकनीक की जानकारी, जो आपके लिए फायदेमंद हो। मोबाइल: स्मार्टफोन की समीक्षा, और उसके उपयोग के टिप्स। कंप्यूटर: कंप्यूटर से जुड़ी बातें, जैसे सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, और उपयोगी गाइड्स। शिक्षा: पढ़ाई के तरीके, ऑनलाइन कोर्स, और शिक्षा से जुड़ी अन्य बातें। नौकरी: करियर की सलाह, इंटरव्यू टिप्स, और रोजगार के अवसर। ईटीसी (विविध): अन्य दिलचस्प और उपयोगी जानकारी जो सामान्य जीवन को आसान और रोचक बना सके। मेरा मकसद है [ब्लॉग का उद्देश्य, जैसे "आपको सही जानकारी देना", "आपकी मदद करना", "नई-नई बातें सिखाना"]। उम्मीद है कि मेरे ब्लॉग पर आपको बहुत कुछ अच्छा और नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद और मेरे साथ इस यात्रा में जुड़े रहने के लिए धन्यवाद!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular