HomeTECHNOLOGYJio Payments Bank Online Account Opening: अब अपने से खाता बनाएँ घर...

Jio Payments Bank Online Account Opening: अब अपने से खाता बनाएँ घर बैठे ज़ीरो बैलेंस वाला जिओ पेमेंट बैंक

Jio Payments Bank Online Account Opening: आज – कल के डिजिटल समय में पैसे – रुपये का कार्य और संसाधन पहले से कई ज्यादा आसान हो गया है Jio Payments Bank एक सुविधाजनक और सभी यूजर के लिए बेस्ट अनुकूल प्रदान करता है। अब आप सब अपने से घर बैठे आसानी से ऑनलाइन बैंक खाता खोल सकते है और Phonepay,googlepay,paytm जैसे आदि ऐप्लकैशन के माध्यम से online के जरिए पैसा लेनदेन कर सकते है।

इस आर्टिकल में हम Jio Payments Bank Online Account Opening प्रक्रिया के बारे में बताएंगे जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक और शांति पूर्वक अंतिम तक read करना होगा, ताकि आप आसानी से Jio Payments Bank Online Account Opening कर सके और इसका सभी लाभ प्राप्त कर सके।

Read Also – Jio Network Issue: भारत में jio नेटवर्क से संबंधित कई यूजर की शिकायते,जाने क्या है पूरी जानकारी?

विषयविवरण
डिजिटल बैंकिंग का परिचयJio Payments Bank Online Bnking सेवा, जो पैसे का लेन-देन आसान बनाती है।
खाता खोलने की प्रक्रियाघर बैठे आसानी से Online Account खोलें।
लाभजीरो बैलेंस खाता
ऑनलाइन लेनदेन
मोबाइल बैंकिंग
सुरक्षा
पात्रता मानदंड– भारतीय नागरिक होना चाहिए।
– उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
– KYC के लिए PAN और आधार कार्ड आवश्यक हैं।
आवश्यक दस्तावेज– Aadhar Card
– Pan Card
– पासपोर्ट साइज फोटो
– पता प्रमाण पत्र

अगर आपको Jio Payments Bank Online Account Opening से जुड़े किसी भी तरह से समस्या हो रहा हो , तो हम आपको इस आर्टिकल में क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप अपना समस्या को इसमे साझा कर सके।

Jio Payments Bank Online Account Opening रिलायंस जिओ द्वारा प्रदान कि जाने वाला एक online डिजिटल बैंकिंग सेवा है। और इसका उद्देश्य सभी के लिए बैंकिंग समाधान आसान बनाना है। ये सेवाएँ जैसे – बचत खाते, पैसा लेन-देन करना बिल का भुगतान आदि जैसे बहुत कुछ प्रदान करता है, जो आपको एक परेशानी मुक्त बैंकिंग अहसास देती है।

  • ज़ीरो बैलेंस खाता: अगर आपके खाते में कोई बैलेंस नहीं है ज़ीरो है तो आपका खाता फिर भी चालू रहेगा किसी भी तरह का समस्या नहीं होगा और ज्यादा बैलेंस रखने कि आवशक्यता नहीं है।
  • ऑनलाइन लेनदेन: आसानी से पैसे लेन देन करें कहीभी पैसे भेजे, बिल पेमेंट करें और आसानी से रिचार्ज करें।
  • मोबाईल बैंकिंग: Jio Money App के माध्यम से कभी भी अपने खाते तक आसानी से पहुचें।
  • सुरक्षा: आपके पैसे और संसाधन जानकारी के सुरक्षा के लिए उपाय उपलब्ध है।
  • आप ये पहले सुनिश्चित करें कि आपको भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • उम्र सभी व्यक्ति के लिए बैंकिंग खातों के लिए कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए।
  • KYC के लिए दस्तावेज ( Pan Card, Aadhar Card ) आदि होना चाहिए।

Jio Payments Bank Online Account Opening के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज कि आवश्यकता होगी –

  • Aadhar Card
  • Pan Card
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • पता प्रमाण
लिंक का नामविवरणलिंक
JOIN TELEGRAMग्रुप में शामिल हो जाएं‘Join Group’ बटन पर क्लिक करें
JOIN WHATSAPPग्रुप में शामिल हो जाएं‘Join Group’ बटन पर क्लिक करें

जिओ पेमेंट्स बैंक का खाता खोलने के लिए आपको सबसे पहले इस बात को ध्यान में रखना होगा कि, आपका आधार कार्ड में आपका प्रेजेंट(वर्तमान ) मोबाईल नंबर जुड़ा है कि नहीं। otp सत्यापन के लिए आधार कार्ड में मोबाईल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी है,ताकि आपआसानी से घर बैठे Jio Payments Bank Online Account Opening कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको play store से my jio app को install कर लेना है।
  • install करने के बाद आप जैसे my jio app को ओपन कीजिएगा तो आपके सामने फोन नंबर fill करने का ऑप्शन आ जाएगा।
Jio Payments Bank Online Account Opening
  • अब आप मोबाईल नंबर fill करने के बाद otp जेनरेट वाला बटन पर क्लिक कर लीजिएगा।
  • opt जेनरेट वाला बटन पर क्लिक करने के बाद आपके mobile में otp आएगा वो otp आपको enter कर लेना है।
  • इतना करके आप my jio app को login कर लीजिएगा।
  • my jio app के home page पर आने के बाद अब आपके सामने hompage पर बहुत सारे ऑप्शन दिखेगा उसमे से आपको BANK वाला ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Jio Payments Bank Online Account Opening
  • BANK वाला ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने welcome to Jio Payments Bank जैसा देखने को मिलेगा।
  • अब आपको i agree वाला बटन पर क्लिक करना होगा और lets get started वाला बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर से automatic verifying मोबाईल sms होगा।
  • sms verfying होने के बाद अब आपके सामने mpin सेट करने का ऑप्शन आएगा।
Jio Payments Bank Online Account Opening
  • mpin सेट करने के बाद अब आपके सामने Create an account का ऑप्शन आएगा, Create an account पर क्लिक कर दीजिए गा|
  • क्लिक करने के बाद अब फिर आपके रजिस्टर मोबाईल नंबर पर otp आएगा otp को सत्यापन कर दीजिएगा।
Jio Payments Bank Online Account Opening
  • उसके बाद आपके सामने terms & conditions आएगा सभी को accept कर लीजिए गा।
  • accept करने के बाद अब आपके सामने JPB Savings Account आएगा आपको proceed वाला बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको डिटेल्स भरना होगा Pan Card और aadhar card को fill कर लेना है और जिसकी जो भी terms & conditions है सभी को एक्सेप्ट karke proceed पर click कर दीजिए गा।
Jio Payments Bank Online Account Opening
  • अब आपके सामने otp सत्यपन्न का ऑप्शन आएगा जो भी आधार कार्ड से मोबाईल नंबर लिंक होगा उसमे otp आएगा otp को enter करके proceed कर देना है।
Jio Payments Bank Online Account Opening
  • आधार कार्ड का जितनी भी details है वो यहाँ या जाएगा कुछ डिटेल्स आ जाएगा कुछ डिटेल्स को fill करना होगा जैसे ईमेल आइडी।
  • अब जो भी address में रहते हो और जो भी address आधार में है दोनों का address same है तो आप यहाँ टिक वाला बटन पर क्लिक कर दीजिएगा
Jio Payments Bank Online Account Opening
  • address fill करने के बाद अब आपको proceed वाला बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने family Details fill करनी होगी और ये सारे चीज fill करने के बाद अब proceed वाला बटन पर क्लिक कर देना होगा, जैसे कि आप यहाँ देख सकते है।
  • family Details fill करके proceed करने के बाद अब आपके सामने आप अपनी financial Details को fill करना होगा और terms & condition को टिक कर लेना इतना करने के बाद अब आपको proceed वाला बटन पर क्लिक करना होगा । कुछ इस प्रकार –
Jio Payments Bank Online Account Opening
  • financial details proceed करने के बाद अब आपको add a nominee वाला ऑप्शन दिखेगा अब आपको nominee add करना है तो add वाला बटन पर क्लिक कीजिए अगर नहीं करना है तो skip कर दीजिए।
  • add nominee वाला बटन पर क्लिक करने के बाद अब आप अपने family में जिसको add करना चाहते है उसका यह पूरा डिटेल्स fill कर दीजिए ये सारी चीज fill करने के बाद अब आपको proceed वाला बटन पर क्लिक कर दीजिए।
Jio Payments Bank Online Account Opening
  • सभी जानकारी fill करने के बाद आप एक बार सभी जानकारी को चेक कर लीजिए सही fill है कि नहीं और सबमिट वाला बटन पर क्लिक कर दीजिए।
  • सबमिट करने के बाद अब आप इस वाले पेज पर देखिए get ready for video call वाला ऑप्शन आएगा video KYC को आप फ्रन्ट कैमरा के जरिए आप कर लीजिए गा और pan कार्ड भी एजेंट को दिखाना पड़ेगा।
Jio Payments Bank Online Account Opening
  • इतना करने के बाद आपका video KYC Completed Successfully हो जाएगा और आपका आपका account यानि खाता भी बन जाएगा आप यहाँ देख सकतें है।
Jio Payments Bank Online Account Opening
Jio Payments Bank Online Account Opening
  • अब आप यहाँ पर अपनी खाता का सभी विवरण जानने के लिए आप यह पर view more वाला ऑप्शन पर क्लिक कीजिए।

jio ने भारत में एक नई दिशा दी है, लेकिन Account Opening से समस्या अभी भी एक चुनौती है । हम आपको इस आर्टिकल में Account Opening से जुड़े आसान तरीके से सभी जानकारी के बारे में बता दिए है ।

दोस्तों इस आर्टिकल के द्वारा Jio Payments Bank Online Account Opening के तहत महत्वपूर्ण पूरी जानकारी के बारे बताया है।

अगर Jio Payments Bank Online Account Opening के द्वारा ये जानकारी उपयोगी लगे तो हमारा अनुरोध है कि इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा अपने परिवार या दोस्तों के पास साझा करें।

New Driving Licence Apply: न्यू ड्राइविंग लाइसेन्स आवेदन के लिए पूरी प्रक्रिया जानें?

QR Code Generator App – किसी भी चीज़ का QR कोड कैसे बनाये? Canva ऐप से

Jio Payment Bank खाता कैसे खोलें? विशेषताएं, पात्रता, लाभ …

Jio Payments Bank | Everyday banking, payments and …

gautam goswami
gautam goswamihttps://techmantra24.com
मैं गौतम गोस्वामी, आपका दोस्त और ब्लॉग लेखक। मेरी कोशिश है कि मैं आपको टेक्नोलॉजी, मोबाइल, कंप्यूटर, शिक्षा, नौकरी, और भी बहुत कुछ के बारे में उपयोगी जानकारी दे सकूं। मेरे ब्लॉग पर आपको ये सारी बातें मिलेंगी: टेक्नोलॉजी: नई-नई तकनीक की जानकारी, जो आपके लिए फायदेमंद हो। मोबाइल: स्मार्टफोन की समीक्षा, और उसके उपयोग के टिप्स। कंप्यूटर: कंप्यूटर से जुड़ी बातें, जैसे सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, और उपयोगी गाइड्स। शिक्षा: पढ़ाई के तरीके, ऑनलाइन कोर्स, और शिक्षा से जुड़ी अन्य बातें। नौकरी: करियर की सलाह, इंटरव्यू टिप्स, और रोजगार के अवसर। ईटीसी (विविध): अन्य दिलचस्प और उपयोगी जानकारी जो सामान्य जीवन को आसान और रोचक बना सके। मेरा मकसद है [ब्लॉग का उद्देश्य, जैसे "आपको सही जानकारी देना", "आपकी मदद करना", "नई-नई बातें सिखाना"]। उम्मीद है कि मेरे ब्लॉग पर आपको बहुत कुछ अच्छा और नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद और मेरे साथ इस यात्रा में जुड़े रहने के लिए धन्यवाद!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular