Bihar Parimarjan Online Apply 2025: दोस्तों अगर आपका जमीन जमाबंदी में online शो नहीं होता है, और आप चाहते है कि घर बैठे जमाबंदी में online show हो,तो ये आर्टिकल आपके लिए महत्वपूर्ण होने वाला है, जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक और शांति पूर्वक अंतिम तक Read करना होगा ताकि आप घर बैठे आसानी से online जमाबंदी में जमीन पर अपना नाम शो करवा सकें।
दोस्तों बिहार सरकार ने राजस्व भूमि सुधार का नया पोर्टल परिमार्जन प्लस लॉन्च किया है, इस नए पोर्टल से आप न ही जमीन कि समस्या ठीक कर सकतें है, बल्कि आप अपने आवेदन कि स्तिथि को देख सकते है।
हम आपको इस आर्टिकल में Bihar Parimarjan Online Apply 2025 से जुड़ी सभी जानकारी प्रदान करेंगे, जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक और शांतिपूर्व अंतिम तक Read करें, ताकि आप अपना जमीन का सारा रिकार्ड सही कर सकें।
Read Also –
Bihar Caste Certificate Online Apply 2025 (Free) Step By Step Process – Application Form Link, Status and Download
Bihar EWS Certificate Apply Online 2025: अब घर बैठे खुद से बनायें अपना ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट, जाने पूरी प्रोसेस?
Aadhar Card Me Husband Ka Naam Kaise Jode: आधार कार्ड में अपने पति का नाम ऐसे जोड़े 2025 में
Bihar Parimarjan Online Apply 2025 – Overview
Name of the Department | बिहार सरकारराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग |
Name of the Article | Bihar Parimarjan Online Apply 2025 |
Type of Article | Latest Update |
Who Can Apply? | All Land Lords of Bihar Can Apply |
Mode of Application | Online |
Charges of Application | NIL |
Detailed Information of Bihar Parimarjan Online Apply? | Please Read The Article Completely. |
आर्टिकल के अंतिम में हम आपको महत्वपूर्ण लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप आसानी से आधार कार्ड में अपने पति का नाम जोड़ सकतें है।
परिमार्जन क्या है – Bihar Parimarjan Online Apply 2025
दोस्तों भूमि सुधार करने वाले मालिकों को अपने भूमि कि किसी भी प्रकार का समस्या को online सुधार करना चाहते है, तो राजस्व और भूमि सुधार विभाग द्वारा नए परिमार्जन पोर्टल को लॉन्च कर दिया गया है, इस पोर्टल के माध्यम से आप जमीन कि किसी भी प्रकार का जमीन संबंधी कोई भी Online कार्य कर सकतें है।
इस आर्टिकल में हम आपको Bihar Parimarjan Online Apply 2025 के बारे में सम्पूर्ण जानकारी आसानी शब्दों में प्रदान करेंगे, जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंत तक Read करना होगा।
स्टेप बाय स्टेप Bihar Parimarjan Online Apply 2025 Full Process
दोस्तों अगर आप अपने जमीन के सारे रिकार्ड को सुधार करना चाहते है, तो निम्नलिखित स्टेप को पालन करें –
- सबसे पहले आपको Bihar Parimarjan Online Apply 2025 के आधिकारिक ( Official) वेबसाईट पर जाना होगा – biharbhumi.bihar.gov.in
- होमपेज पर आने के बाद आपको परिमार्जन प्लस के ऑप्शन पर क्लिक करें
- यदि आपका यूजर आइडी पहले से रेजिस्टर्ड है, तो आप user id और पासवर्ड डालके login करें
- अन्यथा आपके पास नहीं है पहले से रेजिस्टर्ड यूजर आइडी और पास वर्ड तो New Registred पर क्लिक करके न्यू यूजर आइडी और पासवर्ड बनाके लॉगिन करें
- लॉगिन करने के बाद परिमार्जन आवेदन करने का ऑप्शन चुने
- अपने जमीन कि सारी जानकारी और उस समस्या को ठीक करें जिसे आप ठीक करवाना चाहते हो
- सुधार के समय में जमीन में लगने वाले सभी जरूरी दस्तावेज को सही – सही स्कैन करके अपलोड करें
- भरी जानेवाले सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक चेक करें और चेक करने बाद अब आपको सबमिट वाला बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद आपका आवेदन सफलता पूर्वक जमा हो जाएगा और आपको एक आवेदन संख्या मिलेगा
- आवेदन पूरा होने के बाद आप उसकी रशीद को डाउनलोड कर सकतें है
इस तरीके से आप Online के माध्यम से अपना जमीन का सारा रिकार्ड को सुधारने हेतु आवेदन कर सकतें है।
महत्वपूर्ण लिंक -Bihar Parimarjan Online Apply 2025
Official Website | Click Here |
Parimarjan Bihar Online Status | Click Here |
Direct Link of Parimarjan Bihar Gov In Online Apply | Click Here |
Join Our Telegram Channel | Click Here |
स्टेप बाय स्टेप परिमार्जन आवेदन कि स्तिथि कैसे चेक करें?: Bihar Parimarjan Online Apply 2025 Full Process
दोस्तों अगर आप परिमार्जन आवेदन किये है या फिर करेंगे तो उसके आवेदन कि स्तिथि जानना चाहते है, तो निम्नलिखित नियमों का पालन करें –
- सबसे पहले आप फिर से परिमार्जन पोर्टल पर जाएँ – biharbhumi.bihar.gov.in
- उसके बाद आपको होमपेज पर एक ऑप्शन मिलेगा Track Application उस पर आपको क्लिक करना है
- क्लिक करने के बाद अब आपको अपने जिला को सिलेक्ट करना है और आवेदन संख्या को दर्ज करना है
- उसके बाद सुरक्षा कोड को भरके सबमिट वाला बटन पर क्लिक करना है
- इतना करने के बाद अब आपको अपने आवेदन कि वर्तमान स्तिथि स्क्रीन पर दिख जाएगी
इस प्रकार आप परिमार्जन आवेदन कि वर्तमान स्तिथि देख पाएंगे।
परिमार्जन से क्या फायदा मलेगा – Bihar Parimarjan Online Apply 2025
पूरी प्रक्रिया को ONline के माध्यम से परिमार्जन आवेदन करने पर समय कि बचत होगी।
- इस नए पोर्टल में किसी भी प्रकार के आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
- अब आपको सरकारी जगहों पर दोड़ – भाग करने कि कोई जरूरत नहीं है।
- आपके जमीन कि दस्तावेज को पूरी तरह से गलत होने पर सही करने के लिए पूरा अनिवार्य है।
निष्कर्ष:
Bihar Parimarjan Online Apply 2025 ऑनलाइन आवेदन करने का एक सुनहरा मौका है, खासकर ग्रामीणों के लिए इससे गाँव में जमीन के लफड़ा का सुधार होगा और लोगों कि जीवन में उच्च सुधार आएगा, इस योजना का सही तरीके से फायदा उठाएँ सभी को इसका सही उपयोग करें और विकास योगदान दे।
Bihar Parimarjan Online Apply 2025 इससे जुड़ी किसी भी प्रकार का क्वेशन या फिर डॉट हो तो हमे कमेन्ट में जरूर बताएँ, ताकि आपकी समस्या का हाल कर सकें।
धन्यवाद 🙏 🙏 🙏
Related Posts
- Rajgir Glass Bridge Ticket Online Booking 2025 Step By Step – Rajgir Glass Bridge Ticket Price, Website Link
- PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2025 (Free) : Eligibility, Benefits, Documents & Registration Process
- Aadhaar Card Signature Validation Online: आधार कार्ड के सिग्नेचर वैलिडेट कैसे करें, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया व प्रोसेस?
- Voter List Me Name Kaise Jode (2025): घर बैठे खुद से वोटर लिस्ट मे नाम जोड़ने की प्रक्रिया शुरु
- Health Id Card Apply Online 2025: केवल अपने आधार कार्ड से बनाये हाथो-हाथ बनायें अपना हेल्थ आई.डी कार्ड
- Voter ID Card Apply Online 2025 (Free) Self Application – Age limit, Documents And Voter ID Card Download
- PAN 2.0 Online Apply 2025 (Free) : PAN 2.0 Kya Hai? Features, Eligibility, Application And PAN vs PAN 2.0
- Bank Account Ko NPCI Se Link Kaise Kare: जाने PCI से लिंक करने का सही तरीका?
- DBT Aadhaar Link Online Apply 2025: How to Link Aadhaar with Bank Account for DBT Payment – Online/Offline Process Explained
- Bihar Jamin Ka Parimarjan Online Kaise Kare: दाखिल-खारिज की प्रक्रिया स्टेप-बाय-स्टेप पूरी जानकारी-(2025 में नया प्रोसेस)