HomeCOMPUTERAadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare: घर बैठे आधार कार्ड...

Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare: घर बैठे आधार कार्ड में मोबाईल नंबर कैसे जोड़े ? जानिए पूरी प्रक्रिया

Table of Contents

Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise

Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare: दोस्तों आधार कार्ड आज कल सभी सरकारी कार्यों में जरूरी हो गया है, बैंक से लेकर सरकारी योजनाओं आदि तक सभी आधार से जुड़ा हुआ है। कई बार क्या होता है कि लोगों का मोबाईल नंबर फोन से चेंज हो जाता है।

और Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare अपडेट कि जरूररत हो जाती है, तो दोस्तों आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि, आप अपना Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare इसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंतिम तक Read करना होगा, ताकि आप सरकारी और बैंक आदि जैसे योजनाओ का लाभ प्राप्त कर सकें।

Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare

Read AlsoAadhar Card Update: आधार कार्ड को लेकर आदेश की हो रही है अनदेखी, बिहार में 27.35 लाख बच्चों के पास नहीं है आधार कार्ड

Title of the ArticleAadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare
Article CategoryComputer
App TitleUIDAI
Target AudienceEveryone
Access MethodOnline घर बैठे अपने से
EligibilityAadhar NO
More Detailsकृपया इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंतिम तक READ करें।
Official WebsiteClick Here
  • सरकारी और बैंक आदि जैसे योजनाओ के लिए मोबाईल में OTP (one time password ) आता है।
  • बैंक के कार्यों के लिए आधार कार्ड में मोबाईल नंबर लिंक होना जरूरी है।
  • जब आप सब आधार से जुड़े किसी भी चीज को बदलते है तो वो मोबाईल नंबर के जरिए मोबाईल में कान्फर्मैशन आता है।

अगर आपको Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare से जुड़े किसी भी तरह से समस्या हो रहा हो , तो हम आपको इस आर्टिकल में क्विक लिंक प्रदान करेंगे ताकि आप अपना समस्या को इसमे साझा कर सके।

Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare

Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare: अपडेट करने के लिए आप सभी को निम्नलिखित तरीके अपनाने होंगे कुछ इस प्रकार-

दोस्तों ऑनलाइन के माध्यम से मोबाईल नंबर लिंक करना बहुत आसान है, इसके लिए आपके पास पहले से मोबाईल नंबर रेजिस्टर्ड होना चाहिए। अगर आपका मोबाईल नंबर पहले से आधार कार्ड में रेजिस्टर्ड है तो आप इस प्रक्रिया को online के माध्यम से कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने फोन या फिर लैपटॉप के Browers में जाएँ और सर्च बॉक्स में आपको सर्च करना है UIDAI
  • UIDAI सर्च करने के बाद अब आपको UIDAI कि ऑफ़िसियल वेबसाईट पे जाएँ –
  • ऑफ़िसियल वेबसाईट पे जाने के बाद अब आपको Aadhar Update या Update Your Aadhar वाला ऑप्शन मिलेगा उसपर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद अब फिर आपको अपने आधार नंबर डाले और OTP प्राप्त करने के लिए अपने रेजिस्टर्ड मोबाईल नंबर का उपयोग करें OTP भरने के बाद अब आपको अपने जानकारी update करने का ऑप्शन मिलेगा।
  • अब आप यहाँ अपना नया नंबर डाल सकते है ध्यान में रखे कि मोबाईल नंबर चालू होना चाहिए। सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट वाला बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • आपका अपडेट रीक्वेस्ट जेनरेट होने के बाद, आपको अपडेट कि स्तिथि को ट्रैक करने के URN मिलेगा इस नंबर से आप अपडेट कि स्तिथि ट्रैक कर सकते है।
  • दोस्तों आधार कार्ड में मोबाईल नंबर लिंक करने वाले ऑफिसियल वेबसाईट का नाम है UIDAI सबसे पहले आपको UIDAI ऑफिसियल वेबसाईट पर जाना होगा – uidai.gov.in
  • UIDAI वेबसाईट के होमपेज पर जाईए। यहाँ पर आने के बाद
  • अब आपको Get Aadhaar दिखाई देगा उसके नीचे आपको Book an Appointment वाला बटन पर क्लिक करना होगा।
  • Book an Appointment वाला बटन पर क्लिक करने बाद अब आपके सामने एक पेज ओपन होके आएगा। अब आप अपना Location सिलेक्ट कर ले।
  • अब फिर आपको Book an Appointment वाला बटन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको 5 ऑप्शन दिखेगा उसमे से आपको आखिरी वाला ऑप्शन Aadhaar Special Services पर क्लिक करना है।
  • फिर से आपको 2 ऑप्शन देखने को मिलेगा इसमे से आपको Home Services वाला बटन पर क्लिक करना होगा है। क्योंकि आप अपने घर आधार कार्ड में मोबाईल नंबर जुड़वाने कि Apply कर रहे है।
  • अब आपको New Service पर क्लिक करना है।
  • अपने पिन कोड डालें ”Check Availability” पर क्लिक करे
  • अगर आपका पिन कोड इस सुबिधा पर व्यवस्था है तो आप आगे बड़े नहीं तो दूसरे या तीसरे तरीके चुने।
Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare
लिंक का नामविवरणलिंक
JOIN TELEGRAMग्रुप में शामिल हो जाएं‘Join Group’ बटन पर क्लिक करें
JOIN WHATSAPPग्रुप में शामिल हो जाएं‘Join Group’ बटन पर क्लिक करें

Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare: अगर आपको पहला या दूसरा तरीका अच्छा नहीं लगा तो आप तीसरा तरीके से आधार कार्ड में मोबाईल नंबर लिंक कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल या बरोजर्स पर सर्च करना होगा India Post Payment Bank.

तीसरा तरीका का निम्नलिखित स्टेप का पालन करें।

  • सबसे पहले आपको India Post Payment Bank कि ऑफिसियल वेबसाईट पर क्लिक करें।
  • उसके बाद इसके होम पेज पर आपको एक“Aadhar- Mobile Update बॉक्स मिलेगा आपको उसपर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद नीचे अब आपको थोड़ा सा स्क्रॉल करना होगा स्क्रॉल करने के बाद अब आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स को भरना होगा उसमे अपना नाम, ईमेल आइडी,पिनकोड,पता,इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का ब्रांच, शहर आदि जरूरी सूचना को भरना होगा।
  • सभी डिटेल्स को भरने के बाद अब आप एक बार डिटेल्स को चेक करले और terms and condition के बॉक्स पर चेक करें और captcha कोड भरे।
  • उसके बाद सभी भरी जाने वाले डिटेल्स को आप फिर से चेक कर ले कि सही है या गलत है सभी ध्यान से डीटेल को सही सही भरें , और Submit वाला बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रक्रिया यानि India Post Payment Bank में आपके घर कर्मचारी आएगा और वो आपके नंबर को लिंक करेगा।
  • सरकारी योजना का लाभ अगर आप का मोबाईल नंबर आधार कार्ड से अपडेट रहेगा तो सरकारी योजनाओ कि सारी जानकारी और अपडेट सीधे मोबाईल पर मिलेंगे।
  • बैंक से सभी जानकारी जैसे पैसे लेन-देन कि सभी जानकारी मोबाईल में मिलेंगे।
  • मोबाईल नंबर के जरिए आपको आधार कार्ड से जुड़ी हर जानकारी आपको मिलते रहेंगे ताकि आपके लिए सुरक्षित हो।

Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare:

India Post Payments BankClick Here
Book Appointment Click Here
Join Our Social MediaTelegram || Whatsapp
Official WebsiteClick Here

Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare:

  1. अपने आधार कार्ड में कितने मोबाईल नंबर जोड़ सकते है ?

Aadhar Card Me Mobile Number Update Kaise Kare:

  1. अपने आधार कार्ड में कितने मोबाईल नंबर जोड़ सकते है ?

Ans. अपने आधार कार्ड में सिर्फ एक ही मोबाईल नंबर जोड़ सकते है।  

  1. आधार कार्ड में मोबाईल नंबर जोड़ना जरूरी है

Ans. अनेक ऑनलाइन सरकारी योजना सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए, आपके मोबाईल नंबर पर OTP दिया जाता है, ताकि आपके साथ कोई साइबर अपराध न हो सके। इसलिए आधार कार्ड से मोबाईल नंबर लिंक होना आवश्यक है। 

  1. आधार कार्ड में मोबाईल नंबर जोड़ने के लिए सबसे आराम दायक सुविधा कौन – सा है ?

Ans.  नजदीकी आधार केंद्र से मोबाईल नंबर लिंक करवाना सबसे अच्छा और आरामदायक प्रक्रिया है।

Jio Payments Bank Online Account Opening: अब अपने से खाता बनाएँ घर बैठे ज़ीरो बैलेंस वाला जिओ पेमेंट बैंक

How To Download Ayushman Card: आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें नया पोर्टल से,जाने पूरी प्रक्रिया?

Ration Card Big Update: राशन कार्ड में आधार सीडिंग और e-KYC को लेकर आई बड़ी खुशखबरी

Aadhar card me mobile number kaise update kare : आधार कार्ड में मोबाईल नंबर कैसे जोड़ें ? जानिए पूरी जानकारी यहां से 

gautam goswami
gautam goswamihttps://techmantra24.com
मैं गौतम गोस्वामी, आपका दोस्त और ब्लॉग लेखक। मेरी कोशिश है कि मैं आपको टेक्नोलॉजी, मोबाइल, कंप्यूटर, शिक्षा, नौकरी, और भी बहुत कुछ के बारे में उपयोगी जानकारी दे सकूं। मेरे ब्लॉग पर आपको ये सारी बातें मिलेंगी: टेक्नोलॉजी: नई-नई तकनीक की जानकारी, जो आपके लिए फायदेमंद हो। मोबाइल: स्मार्टफोन की समीक्षा, और उसके उपयोग के टिप्स। कंप्यूटर: कंप्यूटर से जुड़ी बातें, जैसे सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, और उपयोगी गाइड्स। शिक्षा: पढ़ाई के तरीके, ऑनलाइन कोर्स, और शिक्षा से जुड़ी अन्य बातें। नौकरी: करियर की सलाह, इंटरव्यू टिप्स, और रोजगार के अवसर। ईटीसी (विविध): अन्य दिलचस्प और उपयोगी जानकारी जो सामान्य जीवन को आसान और रोचक बना सके। मेरा मकसद है [ब्लॉग का उद्देश्य, जैसे "आपको सही जानकारी देना", "आपकी मदद करना", "नई-नई बातें सिखाना"]। उम्मीद है कि मेरे ब्लॉग पर आपको बहुत कुछ अच्छा और नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद और मेरे साथ इस यात्रा में जुड़े रहने के लिए धन्यवाद!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular