HomeEDUCATIONTeachers' Day 5 September को ही क्यों मनाया जाता है? देखिए क्या...

Teachers’ Day 5 September को ही क्यों मनाया जाता है? देखिए क्या है 2024 का विषय

Teachers’ Day 5 सितंबर को प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है,लेकिन इनकी शुरुआत कैसे की गई आइए जानते हैं इनका पूरा इतिहास-

Teachers' Day

Table of Contents

भारत में Teachers’ Day 5 सितंबर को त्योहार के रूप में मनाया जाता है,माता-पिता के बाद शिक्षक वही है जो बिना किसी स्वार्थ के हमारी सोच को सकारात्मक ऊर्जा की ओर ले जाने का प्रयास करते हैं और हम लोग को अच्छी सीख एवं ज्ञान देते हैं ताकि हम लोग जीवन के समस्या को अपनी तरकीब लगाकर हासिल कर सके और एक अच्छा इंसान बन सके।

सभी शिक्षकों को इसी सकारात्मक ऊर्जा भाव और उनके द्वारा दी गई अच्छी सीख एवं ज्ञान के लिए खुशी जताने को लेकर भारत देश में हर साल 5 सितंबर को त्यौहार के रूप में शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

Teachers' Day

लेकिन, आप सबको बता दे कि शिक्षक दिवस 5 सितंबर को ही क्यों चुना गया और शिक्षक दिवस मनाने का शुरुआत कैसे की गई? इस आर्टिकल में जानते हैं Teachers’ Day के पूरे इतिहास-

Read Also – Traffic Police Vacancy In Bihar 2024: बिहार में ट्रैफिक पुलिस की वैकेंसी 10,332 पदों पर धमाका भर्ती करने जा रही है, जल्दी देखिए पूरी जानकारी।

विवरणजानकारी
तिथि5 सितंबर 2024
इतिहास– डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है
– 1962 से शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है
उद्देश्य– शिक्षकों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करना
– शिक्षा के महत्व को उजागर करना
समारोह– स्कूलों और कॉलेजों में विशेष कार्यक्रम
– छात्रों द्वारा शिक्षकों के लिए आयोजन और सराहना
संदेश– शिक्षकों की मेहनत और समर्पण की सराहना
– समाज में शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देना
आप सभी को बता दे की 5 सितंबर के दिन डॉक्टर राधा कृष्णनं भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति होने के साथ-साथ एक महान शिक्षक भी थे वह महाविद्यालय में प्रोफेसर भी थे और उस समय छात्रों की शिक्षा का बड़े योगदान थे।
Teachers' Day

1962 में डॉक्टर राधाकृष्णन ने भारत के द्वितीय राष्ट्रपति के रूप में पद संभाला तब उस समय छात्रों ने 5 सितंबर के दिन शिक्षक दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था इसके लिए सभी छात्र ने शिक्षक दिवस का प्रस्ताव रखने के लिए अनुमति मांगने डॉक्टर राधाकृष्णन के पास पहुंचा था उसी समय से डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जन्मदिन पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

Teachers’ Day Theme 2024:
विवरणजानकारी
वर्ष2024
विषय (Theme)“आधुनिक भारत की निर्माण प्रक्रिया में शिक्षक की भूमिका”
विषय का उद्देश्य– शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को मान्यता देना
– शिक्षा और नवाचार के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान
– शिक्षकों के काम की महत्ता को उजागर करना
सूचना स्रोतशिक्षा मंत्रालय और अन्य आधिकारिक घोषणाएँ

आप सभी को बता दे कि इस खास दिन को मनाने के लिए हर साल एक खास विषय तय की जाती है वहीं शिक्षक दिवस 2024 की विषय भविष्य के लिए शिक्षकों को मजबूत बनाना तय करती है।

Read More:

Ration Card Online Check Ekyc Status: अब आप अपने राशन कार्ड के सदस्यों का E-Kyc स्टैटस चेक कैसे करें, देखिए कौन सा App है क्या है?पूरी जानकारी

Nitesh Kumar Education: जानें कितना पढ़ा-लिखा है हरियाणा का यह लाल, पैरालंपिक गेम्स में लहराया भारत का परचम

BSEB STET Result 2024 Download Link (Coming Soon) – Bihar STET Result Date, How to Score Card PDF Download


Teachers’ Day 2024: Why India celebrates it on September 5? History, significance and celebrations

gautam goswami
gautam goswamihttps://techmantra24.com
मैं गौतम गोस्वामी, आपका दोस्त और ब्लॉग लेखक। मेरी कोशिश है कि मैं आपको टेक्नोलॉजी, मोबाइल, कंप्यूटर, शिक्षा, नौकरी, और भी बहुत कुछ के बारे में उपयोगी जानकारी दे सकूं। मेरे ब्लॉग पर आपको ये सारी बातें मिलेंगी: टेक्नोलॉजी: नई-नई तकनीक की जानकारी, जो आपके लिए फायदेमंद हो। मोबाइल: स्मार्टफोन की समीक्षा, और उसके उपयोग के टिप्स। कंप्यूटर: कंप्यूटर से जुड़ी बातें, जैसे सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर, और उपयोगी गाइड्स। शिक्षा: पढ़ाई के तरीके, ऑनलाइन कोर्स, और शिक्षा से जुड़ी अन्य बातें। नौकरी: करियर की सलाह, इंटरव्यू टिप्स, और रोजगार के अवसर। ईटीसी (विविध): अन्य दिलचस्प और उपयोगी जानकारी जो सामान्य जीवन को आसान और रोचक बना सके। मेरा मकसद है [ब्लॉग का उद्देश्य, जैसे "आपको सही जानकारी देना", "आपकी मदद करना", "नई-नई बातें सिखाना"]। उम्मीद है कि मेरे ब्लॉग पर आपको बहुत कुछ अच्छा और नया सीखने को मिलेगा। धन्यवाद और मेरे साथ इस यात्रा में जुड़े रहने के लिए धन्यवाद!
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular